सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के चाडरीमुंडा गांव में सगे भाई ने भाई की टांगी से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश राऊत और कृष्णा राऊत के बीच किसी बात को लेकर रविवार रात में झड़प हो गई।
आवेश में आकर कृष्णा राऊत ने घर में रखे टांगी को निकालकर उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे रात में ही घटनास्थल पर उमेश राऊत की मृत्यु हो गई सोमवार सुबह में ग्रामीणों ने देखा और कुरडेग पुलिस को सूचना दी।
कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।