सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंडा डूमरटोली में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रंजन लकडा (40) अपने घर के कुएं के पास पानी भरने गया था।
इसी क्रम में वह फिसल कर कुएं में जा गिरा। परिवार वालों को रात में पता नहीं चला। सोमवार की सुबह रंजन लकड़ा का मृत शरीर को कुएं में गिरा हुआ देखा और परिवार वाले कुरडेग थाना को सूचना दी।
थाना प्रभारी मुन्ना रमानी घटनास्थल पर पहुंचकर कुआं से शव को निकाला और परिवार वालों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया।