सिमडेगा: सिमडेगा जिले की पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में जयराम दास को गिरफ्तार किया गया है। वह कुलामारा डुमरमुंडा का रहने वाला है।
वर्ष 2019 के फरवरी माह में युवक जलडेगा थाना क्षेत्र की दो लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था, जिनमें एक बालिग तथा दूसरी नाबालिग थी।
वहां दोनों लड़कियों को बेच कर लौट आया। दोनों लड़कियां किसी तरह वहां से भाग कर वापस गांव पहुंचीं। मामले की सूचना जलडेगा थाना को दी। इसके बाद आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जलडेगा के थाना प्रभारी ने पूरे प्रकरण की जानकारी मानव तस्करी रोधी इकाई को दी, जिसने मामले की जांच शुरू की।
इस मानव तस्कर की तलाश के लिए नेटवर्क को एक्टिव किया गया। बांसजोर ओपी पुलिस की मदद से आरोपित को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई।
पुलिस को जांच के क्रम में पता चला कि जयराम दास शातिर किस्म का अपराधी है। लिहाजा इसको पकड़ने के लिए नए सिरे से योजना बनाई गई। इसके बाद पुलिस उसके सही ठिकाने तक पहुंच सकी।