चुनाव के मद्देनजर सभी लाइसेंसी हथियार जमा करने का निर्देश

Central Desk
1 Min Read

Lok Sabha Elections : सिमडेगा जिले में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) स्‍वच्‍छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्‍त तरीके से संपन्‍न कराने के लिए जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों (Arms Licensees) को समाहरणालय सभागार स्थित जिला सामान्य शाखा (General Branch) में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

सभी हथियार या शास्त्र जमा करने के बाद पावति रशीद भी प्राप्‍त करने का आग्रह किया गया है।

लाईसेंसी हथियार (Licensed Weapon) में कारतूस को भी जमा करना अनिवार्य किया गया है।

Share This Article