मर्डर केस में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Central Desk
1 Min Read

Simdega Murder: PDJ राजकमल मिश्र की अदालत ने हत्या (Murder) के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावे दस हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।

जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है। बताया गया कि रेंगारिह (Rengarih) थाना में दर्ज कांड संख्या 11/20 की सुनवाई करते हुए PDA की अदालत ने हत्या के आरोपी थियोदोर तिर्की को दोषी करार दिया।

थियोदोर पर अपने ही बड़े भाई हाबिल की हत्या करने का आरोप लगा था। घटना 16 अगस्त 2020 को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बेड़ाटोली (Konpala Fleet) गांव में घटी थी।

घटना के बाद ही आरोपी थियोदोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की।

Share This Article