पारिवारिक विवाद में बेटे ने बाप को पीटकर उतारा मौत के घाट, पोते के साथ खेलने…

News Aroma Media
1 Min Read

Simdega Murder: सिमडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेंजरा सोनोटोली में पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में पुत्र की पिटाई से पिता जुनाथन डुंगडुंग की मौत हो गई।

घटना बुधवार की है। विरेन बुधवार की दोपहर मजदूरी कर अपने घर लौटा तो देखा कि उसके पिता अपने पोते के साथ खेल रहे है।

इसी बीच नशे में दोनो के होने के कारण विवाद हो गया। विरेन अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा।

इसी क्रम में उसके पिता जुनाथन चटटान पर गिर गए जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

घटना के कुछ देर बाद अपने पिता के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं देखकर विरेन ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद मां और बेटा दोनों मिलकर जुनाथन को किसी तरह उठाकर अपने घर ले गए। पुत्र विरेन ने घटना की जानकारी अपने पड़ोस के लोगों को भी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाद में अन्य ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया।

Share This Article