सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने सदर अस्पताल स्थिति भवन में निर्माणाधीन 50 बेड, आईसीयू कक्ष के कार्यों का निरीक्षण किया। सुविधाओं से लेस आईसीयू की सुविधा का लाभ एक सप्ताह में आम लोगों को मिलने लगेगा।
आईसीयू कक्ष का कार्य अब अंतिम चरण में है।
उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल में 14 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं।
कोविड महामारी के दौरान सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में कार्य किये जा रहें हैं।
10 बेड आईसीयू को भी बेहतर बनाया जा रहा है। आगामी सोमवार से 10 बेड आईसीयू की सुविधा चालू हो जायेगा।
उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से भवन में किये गए कार्य की जानकारी ली।
उन्होंने आईसीयू कक्ष के इंट्री गेट के खिड़की में जाली लगाने, रेस्ट रूम में स्लाईडिंग खिड़की लगाने, आईसीयू रूम में सभी शौचालय में एक कंबोड लगाने का निर्देश दिया।
साथ ही प्रत्येक आईसीयू बेड के पास लाल बटन की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।