सिमडेगा में सांप के काटने से एक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड के कुटंगिया डुमरमुंडा मांझी टोली निवासी 73 वर्षीय लहरू मांझी (Laharu Manjhi) की सर्पदंश मौत (Snakebite Death) हो गयी।

उसकी पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि रात में घर के सभी लोग जमीन पर सोये हुए थे।

चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया

इसी दौरान उसके पति ने कुछ काटे जाने की बात कही। सांप काटने की संभावना पर परिजनों ने झाड़-फूंक कराया लेकिन स्थिति खराब होती चली गयी।

अपराह्न पांच बजे के करीब गंभीर स्थिति में उसे CHC जलडेगा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article