सिमडेगा में दुर्गा पूजा के लिए शांति समिति की बैठक

Central Desk
1 Min Read

सिमडेगा: समाहरणालय में उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

शांति समिति की बैठक में उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी पूजा पंडालों से आग्रह किया कि वे लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करें।

उपायुक्त ने पूजा के दौरान क्या क्या सावधानी बरतनी है और सरकार के क्या दिशा-निर्देश है, इससे भी सभी पूजा पंडालों को अवगत कराया।

शांति समिति की बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष और सचिव के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

 पूजा के दौरान शहरी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के आसपास साफ सफाई और रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वन विभाग को विसर्जन शोभायात्रा में शामिल सड़कों के ऊपर पेड़ों की टहनियों को काटने का भी आदेश दिया गया। बिजली विभाग को भी जर्जर तार दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article