सिमडेगा: बोलबा थाना क्षेत्र के मालसाड़ा पांडूडेरा का 62 वर्षीय एक व्यक्ति हाथियों का शिकार बन गया। खोज के दौरान देखा गया कि हाथियों का झुंड उसके शव को घेरकर खड़ा था।
सिल्वेस्टियन कीड़ो नाम का उक्त व्यक्ति लकड़ी के लिए बुधवार को जंगल गया था किंतु वापस नहीं लौटा। खोजबीन जारी रही और रविवार को उसका शव देखा गया।
उसके अगले दिन आज सोमवार को हाथियों के बीच से जैसे-तैसे उसके शव को निकाला जा सका। कई दिन से घनघोर जंगल में सिल्वेस्टियन का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
गांव वालों ने मिलकर ढूंढना शुरू किया तो रविवार को उसकी लाश दिखाई पड़ी। लाश को हाथियों का झुंड घेरकर खड़ा था। वहां से लाश को निकालना बहुत ही मुश्किल था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग तथा प्रशासन को दी। ग्रामीणों के साथ साथ वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को भगाकर लाश को जंगल से निकाला। सोमवार को बोलबा पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए सिमडेगा भेजा।