सिमडेगा: गिरदा पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गांजा तस्करी में लगे एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया है। जब्त किये गये गांजा की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है।
गुप्त सूचना पर गिरदा ओपी पुलिस टीम के द्वारा हुरदा बाजार के समीप 19 अगस्त को मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया।
कार रूकते ही कार में सवार लोग उतर कर भागने लेगे। किंतु जांच में खड़ी पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकड़े गये लोगों ने अपना नाम जिला गजपति ओड़िशा निवासी सुधाकर नायक, क्लेमेंट नायक, दीपक बेहरा, पंकज नायक, अजय नायक एवं जिला सुंदरगढ़ ओड़िशा निवासी प्रदीप दास बताया है।
सभी को पकड़ने के बाद कार की तलाशी ली गयी। जिसमें 50 किलो गांजा लदा हुआ था। गांजा ओड़िशा के गजपति जिला के आखुबेड़ा गांव के अलग-अलग घरों से खरीदा गया था।
गांजा को सीलबंद करके राऊरकेला से होते हुये सिमडेगा के रास्ते कोडरमा ले जा रहे थे। कोडरमा के बाद गांजा को बिहार होते हुये नेपाल तक पहुंचाना था।
जब्त किये गये गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये बताया जा रहा है।
इस संबंध में बानो के गिरदा ओपी थाना कांड संख्या-49/2021, धारा-414/34 भादवि एवं 20/22/27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अंकित किया गया है। एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गांजा तस्कार को पकड़ने में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।