सिमडेगा: पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के कड़ामुखा में जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के कड़ामुखा ग्राम में जमीन के पुराने विवाद के कारण 63 वर्षीय एडवर्ड डुंगडुंग को गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।
मृतक के बेटे द्वारा मामले की जानकारी पाकरटांड़ थाना प्रभारी को दी गयी। थाना प्रभारी ने पाकरटांड़ थाना कांड संख्या-15/2021, दिनांक-29।11।2021, धारा-302/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया।
इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 24-घंटे के भीतर तीनों के को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर ली गयी।
आरोपितों में शीतल टोप्पो (26), कड़ामुखा, बेलाटोली, रामपाल सिंह (30) कड़ामुखा, खिजुरडीपा एवं जोनसन सोरेंग (28) कड़ामुखा, मंगराटोली सभी थाना पाकरटांड़ के रहने वाले है। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।