सिमडेगा: जिला पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
साथ ही लूट और चोरी के दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया।
ठेठईटांगर थाना इलाके के घूमरी के निकट से मंगलवार को जॉनसन ने बाइक की लूट कर ली थी।
इस मामले में ठेठईटांगर और बांसजोर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम को ही उड़ीसा सीमा पर भाग रहे लूटेरे को बाइक समेत पकड़ लिया।
पुलिस ने जॉनसन बरला से लूटी गई बाइक और मोबाइल दोनों बरामद कर लिया।
दूसरी घटना में सदर थाना इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के नेतृत्व में बाइक चोरी गिरोह के एक सदस्य को शहरी क्षेत्र के खैरनटोली चट्टान मोहल्ला से साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया।
उसके घर से चोरी की हीरो होंडा को भी बरामद किया गया है।
तीसरी घटना सोमवार की रात कोलेबिरा थाना इलाके के गलायटोली निवासी एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में कोलेबिरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोनसलता गुमला निवासी मंगरु तूरी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर तीनों मामले का खुलासा करते हुये पुलिस पदाधिकारियों को नगद पुरस्कार दिया। सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।