सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने शुक्रवार को मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विनोद केरकेट्टा तथा नुवेला सोरेंग उर्फ पूजा के रूप में की गई है।
दोनों कोलेबिरा थाना क्षेत्र एवं पाकरटांड़ थाना क्षेत्र की तीन नाबालिग बच्चों और दो युवक और युवती को लेकर दिल्ली जा रहे थे।
इन सभी को काम दिलाने का प्रलोभन दिया गया था। रांची से दिल्ली जाने के दौरान सिमडेगा पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएसटीयू) ने इन्हें बस स्टैंड से धर-दबोचा। इनके झांसे में आए पांच लोगों को मुक्त करा लिया गया।
आरोपितों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से रेलवे का ई-टिकट बरामद किया गया है।
पिछले 16 महीने में 22 अलग-अलग मामलों में कुल 100 से अधिक लोगों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया है। अब तक 37 मानव तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।