सिमडेगा: पुलिस केंद्र में Remembrance Day (संस्मरण दिवस) मनाया गया। इस मौके पर जिले के अलावा अन्य इलाकों में भी शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी।
मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसपी सौरभ कुमार (SP Saurabh Kumar) ने कहा कि यह वर्दी आपको अलग पहचान देती है। वर्दी की शान बनाए रखना आपके हाथों में है।
इस वर्दी की शान बनाए रखने के लिए ही कई वीर शहीद हो गए। आज उनकी शहादत का परिणाम है कि सिमडेगा जैसे अति उग्रवाद प्रभावित जिला नक्सल मुक्त जिला (Naxal Free District) घोषित हो चुका है।
मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे
उन्हीं शहीदों की शहादत का परिणाम है कि पुलिस आराम से है। Police जंगलों में बेखौफ जा सकती है।
मौके पर पूरे सम्मान के साथ जिले में शहीद हुए ASI विद्यापति सिंह एवं आरक्षी तुराम विरूली सहित झारखंड में शहीद हुए तमाम पदाधिकारी एवं आरक्षी को नमन किया गया।
SP Saurabh Kumar (एसपी सौरभ कुमार) ने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।