Simdega Road Accident : सिमडेगा (Simdega ) के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मतरामेटा के समीप सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार कोनमेंजरा घटतरी (Konmenjra Ghattri) गांव निवासी जितेंद्र बड़ाईक और गुलशन टेटे एक ही बाइक से मतरामेटा के पास खड़े थे।
इसी क्रम में मतरामेटा मोड़ के समीप एक हाईवा ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि घायल गुलशन टेटे की 22 अप्रैल को शादी होने वाली है।