सिमडेगा में सात दुकानों को किया गया सील

News Aroma Media
2 Min Read

सिमडेगा: शहरी क्षेत्र में मंगलवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़।

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लगभग एक सप्ताह से शहरी क्षेत्र में माईकिंग की जा रही थी़ शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत प्रिंस चौक से की गई़।

इस दौरान एक्सप्रेस प्रिंटर्स एवं इलाहाबाद बैंक के सामने लगे बोर्ड को हटाकर प्रशासन ने जब्त कर लिया़ जबकि उक्त स्थल पर ही अवैध तरीके से बने पक्का को तोड़कर फाइन लिया गया़।

आईडीबीआई बैंक के एटीएम मशीन से संबंधित बोर्ड को भी हटा दिया गया़। वहीं बीरू कांप्लेक्स के पास से कई होर्डिंग और बैनर हटाए गए़।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मार्केट कांप्लेक्स परिसर में सात दुकानों को सील किया गया़ ।दुकानदारों के द्वारा दुकान के बाहर बने शेड को घेर कर उसमें सटर लगा दिये जाने के बाद प्रशासन के द्वारा यह कार्यवाही की गई़ इसी प्रकार पार्क परिसर में बने दो दुकानों को भी सील करते हुए आवश्यक कागजात दुकानदार को प्रस्तूत करने को कहा गया़

- Advertisement -
sikkim-ad

एक सौ परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या

नगर परिषद एवं प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद लगभग एक सौ से भी ज्यादा परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है़।

टैक्सी स्टैंड के अलावे शहरी क्षेत्र के मेन रोड के बगल में एवं मार्केट कांप्लेक्स परिसर में लगे लगभग 100 से भी ज्यादा दुकानों को हटा दिया गया़।

इस कारण लगभग 100 से भी ज्यादा परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है़। टैक्सी स्टैंड में कई दुकानदारों ने प्रशासन से उन्हें व्यवस्थित करने की मांग की़।

Share This Article