सिमडेगा: बोलबा मोड़ एनएच मुख्य पथ पर मोटर यान निरीक्षक ने वाहन जांच अभियान चला कर सात वाहनों को सीज किया। जब्त वाहन थाना को सुपुर्द कर दिए गये।
बुधवार को एनएच मुख्य पथ पर बोलबा मोड़ में मोटर यान निरीक्षक अरुण कुमार झा के नेतृत्व में लगभग 20 वाहनों की जांच करते हुए वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात की जांच की गई।
जांच के दौरान सात वाहनों का झारखंड परमिट नहीं होने के कारण वाहनों को सीज कर थाना के सुपुर्द कर दिया गया। जिला मोटर यान निरीक्षक ने कहा कि वाहन जांच अभियान लगातार चलता रहेगा।