सिमडेगा के 6 थानों के पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर, 24 घंटे में करना है ज्वाइन

कुमार इन्द्रेश को कोलेबिरा थाना का प्रभारी क्यूट जिम्मेदारी दी गई है, सबको 24 घंटे के भीतर नई जगह पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: सिमडेगा जिले के SP सौरभ कुमार (SP Saurabh Kumar) ने 6 थानों के पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर (Police Officers Transfer ) कर दिया है। इनमें दो को सिमडेगा पुलिस केंद्र भेजा गया।

कुमार इन्द्रेश को कोलेबिरा थाना का प्रभारी क्यूट जिम्मेदारी दी गई है। सबको 24 घंटे के भीतर नई जगह पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।

किनको कहां भेजा गया है

पदाधिकारी- वर्तमान पदस्थापन- नया पदस्थापन

कुमार इन्द्रेश- ठेठईटांगर (थाना प्रभारी)- कोलेबिरा
मनीष कुमार राय-पुलिस नियंत्रण कक्ष- सिमडेगा ठेठईटांगर
रंजीत कुमार महतो -पाकरटांड (थाना प्रभारी)- बानो
अजीत प्रकाश- पाकरटांड थाना- पाकरटांड (थाना प्रभारी)
प्रभात कुमार- कोलेबिरा (थाना प्रभारी)- पुलिस केंद्र
फिलिप मिंज- बानो (थाना प्रभारी)- पुलिस केंद्र।

Share This Article