सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र की सायपुर बस्ती में शुक्रवार की अहले सुबह एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी है।
मृतका की पहचान सालो देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार सदलबल घटनास्थल पंहुचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सालो देवी बस्ती के ही कुछ लोगों के साथ बैठकर रात में शराब पी रही थी, जिसके बाद सुबह में ही खून से लथपथ उसका शव मिला है।
मामले में पुलिस महिला के साथ बैठकर शराब पीने वालों से पूछताछ कर रही है।
क्या कहती है पुलिस
मामले में सदर थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि साथ बैठकर शराब पीने वालों में से ही किसी ने महिला की हत्या की होगी।
महिला की कनपटी पर चोट के निशान हैं। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठने की उम्मीद है।