झारखंड : मॉब लिंचिंग मामले में तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: सिमडेगा जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

सिमडेगा एसडीपीओ ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

झारखंड : मॉब लिंचिंग मामले में तीन गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि चार जनवरी को दोपहर में लकड़ी कारोबारी संजू प्रधान को भीड़ ने जिंदा जला दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

संजू प्रधान पर आरोप था कि वह पीछे पिछले पांच महीनों में इमली और सेखुआ का पेड़ काटकर बेच रहा था।

ग्रामीणों का आरोप है कि लकड़ी काटने की सूचना कोलेबिरा थाना प्रभारी और वन विभाग के अधिकारी को देने के बावजूद उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश था।

Share This Article