सिमडेगा: बेसराजारा मॉब लिंचिंग की घटना में फरार चल रहे तीन आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया़।
गिरफफ्तार आरोपितों में नेलशन बुढ, जीलन लुगुन और उदय समद हैं।एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी को कडी पछताछ के बाद जेल भेज दिया गया़।
उल्लेखनीय है कि चार जनवरी को कोलेबिरा थाना इलाके के बेसराजारा में मॉब लिंचिंग की घटना में भाजपा कार्यकता सह लकडी व्यवसायी संजू प्रधान की हत्या कर उसे जला दिया गया था़।
घटना में पुलिस ने कुल13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था़। अबतक कुल 12 आरोपी जेल जा चुके है़ं। एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है़।