सिमडेगा: रंगदारी मांगने के आरोप में कुरडेग पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जान मारने की धमकी देते हुए 6000 रूपये एवं स्मार्टफोन की मांग रंगदारी के रूप में कुरडेग के एक व्यवसायी से फोन करके मांगा गया था।
घटना की सूचना पुलिस को मिली। एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले तार होटवार जेल से जुड़ा हुआ है।
रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने जाल बिछा कर परकला निवासी एक महिला सुमन धनवार तथा सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया।
रंगदारी के रूप में दिये गये एक स्मार्ट फोन और छह हजार रूपये भी बरामद कर लिया गया। कुरडेग थाना में मामला दर्ज किया गया। शनिवार को दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया।