… और पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ लिया रंगे हाथ, इसके बाद दे दना दन…

Simdega News: रविवार को सिमडेगा के जलडेगा चौक के पास रोचक ड्रामा देखने को मिला। बताया जाता है कि प्रेमिका (Lover) के साथ पति (Husband) को रंगे हाथ पकड़ने के बाद पत्नी ने सरे बाजार पति को जमकर धुना।

News Aroma Media
1 Min Read

Simdega News: रविवार को सिमडेगा के जलडेगा चौक के पास रोचक ड्रामा देखने को मिला। बताया जाता है कि प्रेमिका (Lover) के साथ पति (Husband) को रंगे हाथ पकड़ने के बाद पत्नी ने सरे बाजार पति को जमकर धुना।

मारपीट के दौरान पत्नी के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे।

… और पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ लिया रंगे हाथ, इसके बाद दे दना दन…

पत्नी को पहले से था शक

जानकारी के मुताबिक, युवक पालकोट का है। वह जलडेगा में नौकरी करता है। वहीं उसकी वाइफ भी पालकोट की ही रहने वाली है। प्रेमिका का घर ठेठईटांगर के रेंगरीह में है। युवक के चार बच्चे हैं। पत्नी को अपने पति पर शक था।

इसलिए अचानक जलडेगा पहुंची। वहीं युवक अपनी प्रेमिका को बस चढ़ाने जलडेगा आया था। इसी दौरान उसे उसकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिकायत होने पर की जाएगी कार्रवाई

सड़क पर हो रही ड्रामेबाजी की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने पति,पत्नी और उसकी प्रेमिका को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में किसी भी पक्ष से शिकायत आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article