युवक को सांप ने डसा, परिजन ने अस्पताल की जगह लिया तांत्रिक का सहारा

News Aroma Media
2 Min Read

सिमडेगा : सिमडेगा जिला के सुन्द्राटोली गांव में एक युवक की सांप के डसने से मौत (Snake Bite Death) हो गई। बता दें कि युवक देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकला था। तभी सांप ने उसे डस लिया।

तांत्रिक का लिया सहारा

मृतक संदीप डांग (Sandeep Dang) सुन्द्राटोली गांव का ही निवासी है। घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल ले जाने की जगह झार फूंक करवाने लगे। जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई।

अस्पताल ले जाने में हुई देरी

बाद में युवक की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे कोलेबिरा स्थित शिवम हॉस्पिटल ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

युवक संदीप डांग की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। युवक St. Xavier’s School बरवाडीह में 10 वीं का छात्र था उसकी मौत के बाद स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया है।

जहां उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। जानकारी के मुताबिक सिमडेगा में इन 2 महीनों में सांप के काटने से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article