सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के दौरान युवक की मौत

Central Desk
1 Min Read

सिमडेगा: सदर अस्पताल में शनिवार को जेमन टोपनो (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जेमन टोपनो जलडेगा थाना इलाके के तितलिंगा निवासी था।

बताया जाता है कि जेमन टोपनो ने सोमवार को वैक्सीन लिया था। वैक्सीन लेने के बाद मंगलवार से उसे बुखार आ गया।

बुखार की स्थिति में वह घर में रहा। इसी बीच शुक्रवार को उसकी स्थिति खराब हो गयी। ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह जेमन टोपनो के तबियत खराब होने की सूचना जलडेगा स्वास्थ्य विभाग को दी।

सूचना पर जलडेगा स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेज कर जेमन टोपनो को जलडेगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया। सिमडेगा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, लोगों का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद उसे बुखार आया और उसकी स्थिति बिगड़ गई। इस कारण उसकी मौत हुई।

इधर सिविल सर्जन पीके सिन्हा का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।

Share This Article