Simdega Youth Arrested: सिमडेगा पुलिस (Simdega Police) ने शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में नशीले कैप्सूल (Narcotic Capsules) कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित साप्ताहिक बाजार में कपड़े दुकान की आड़ में यह कारोबार करता था। पुलिस ने इसके पास से 38 पत्ता में 304 पेइवॉन स्पा प्लस (Peivon Spa Plus) और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित मो. दानिश सिमडेगा थाना क्षेत्र के नूर मुहल्ला खैरनटोली का रहने वाला है। सूचना मिली थी कि साप्ताहिक बाजार टाड़ में कपड़ा दुकान खोलकर दानिश नाम का एक लड़का नशीले कैप्सूल की चोरी-छिपे बिक्री कर रहा है।
पुलिस दल ने छापेमारी कर दानिश के पॉकेट से Peivon Spa Plus लिखा हुआ आठ पत्ता में 64 कैप्सूल और आरोपित के कपड़ा दुकान पर कपड़ा रखे बोरे में एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक में Peivon Spa Plus लिखा हुआ 30 पत्ता में 240 कैप्सूल बरामद किया। इस संदर्भ में सिमडेगा थाना (कांड सं0-52/24) NDPS और IPC की धारा में मामला दर्ज किया गया है।