सिमडेगा: सिमडेगा SP सौरभ (Simdega SP Saurabh) ने कई थाना प्रभारियों का तबादला (Station In Charge Transfer ) किया। बता दें कि इसके पीछे का उद्देश्य जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना था।
बता दें कि नए थाना प्रभारियों में मुन्ना रमानी (Munna Ramani) शामिल हैं जो की पहले जिकुरडेग के थाना प्रभारी थे, वहीं अब उन्हें केरसई थाना का भार दिया गया है।
इसी के साथ मनीष कुमार (Manish Kumar) को कुरडेग थाना प्रभारी बनाया गया है, जो की पहले ओडगा ओपी प्रभारी थे। और अहातु थाना प्रभारी पंकज कुमार को ओडगा थाना सौपा गया है।
तबादले में शामिल
SP ने SI चंदन कुमार को अहातू का थाना प्रभारी बनाया है जो की पूर्व में मुफस्सिल थाना में थे। वहीं पुलिस लाइन के एसआई शिवाजी मंडल को मुफस्सिल थाना में पद भार मिला है।
इसके अलावा एसपी ने अंशु कुमार को पुलिस लाइन से अपराध विश्लेषण एवं नियंत्रण कार्य शाखा में भेजा है। कोर्ट माल खाना के एसआई विष्णु चंद्र भगत को पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन के SI महेंद्र कुमार (SI Mahendra Kumar) को कोर्ट माल खाना भेजा गया है।