सिमडेगा: रेंगारीह थाना क्षेत्र स्थित बाघचट्टा भंवरखोल में एक ग्रामीण की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
बताया गया कि रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से सिर कुच कर भंवरखोल निवासी रोपना बेसरा की हत्या कर दी।
सोमवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली। घटना सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। अपराधियों की गिरफ्तार के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी भी कर रही है।