OYO की सिंगापुर शाखा को मिला 20 करोड़ डॉलर का ऋण

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: ओयो होटल्स एंड होम्स की सिंगापुर की सहायक कंपनी को सॉफ्टबैंक से टर्म लोन मिला है।

एक नियामक फाइलिंग से पता चला है कि ओयो होटल्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने तरलता बढ़ाने और अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बनाने के लिए सॉफ्टबैंक विजन फंड से संबद्ध एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) से 20 करोड़ डॉलर का ऋण प्राप्त किया है।

लेन-देन की योजना 2020 के लिए थी और अब इसका उपभोग किया जा रहा है।

ओयो ने भारत, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने कारोबार की अगुवाई में दुनियाभर में रिकवरी के स्थिर संकेतों को दर्ज करना शुरू कर दिया है, जबकि अपने सकल मार्जिन को कोविड-पूर्व स्तरों के 100 प्रतिशत तक बनाए रखा है।

बहरहाल, इस धन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रौद्योगिकी और डेटा विश्लेषण के मद में इस्तेमाल किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाल ही में, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड द्वारा कंपनी में 54 करोड़ रुपये या 7.31 मिलियन डॉलर का निवेश करने के बाद ओयो की परिसंपत्ति 9 अरब डॉलर तक पहुंच गई।

अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन, भारत, मध्य-पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया और जापान सहित 80 देशों के 800 शहरों में ओयो होटल्स एंड होम्स मौजूद हैं।

Share This Article