सिंगापुर में कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरतते पर जाना पड़ा जेल, 64 साल के…

एह‎तियात नहीं बरतने पर सिंगापुर में 64 वर्षीय भारतीय मूल के एक शख्स को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है

News Aroma Media
3 Min Read

सिंगापुर: दुनिया में अभी भी कोरोना (Corona) का खौफ बरकरार है। यही वजह है एह‎तियात नहीं बरतने पर एक शख्स को जेल (Jail) की हवा खानी पड़ रही है।

हालां‎कि इसके बचाव के लिए 6 फीट की दूरी और खासते समय रूमाल का उपयोग बेहद अहम है, ताकि इसके संक्रमण (Infection) को रोका जा सके।

एह‎तियात नहीं बरतने पर सिंगापुर (Singapore) में 64 वर्षीय भारतीय मूल के एक शख्स को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।

सिंगापुर में कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरतते पर जाना पड़ा जेल, 64 साल के…-Did not take precautions regarding Corona in Singapore but had to go to jail, 64 year old…

शख्स पर क्या है आरोप

जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान तमिलसेल्वम रमैया (Tamilselvam Ramaiah) के रूप में हुई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपना मास्क निकालकर अपने सहकर्मियों पर खांसा।

- Advertisement -
sikkim-ad

Ramaiah Covid-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, यह मालूम होने के बावजूद उन्होंने अपने साथियों के साथ ऐसी हरकत की। यह मामला 2021 का है, हालांकि आरोपी को बीते सोमवार को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलसेल्वम उस समय लिओंग हूप सिंगापुर (Leong Hup Singapore) के लिए सफाईकर्मी (Sweeper) के रूप में कार्यरत थे। 18 अक्टूबर, 2021 की सुबह 6 बजे सेनोको पर काम करने के बाद, उन्होंने सहायक लॉजिस्टिक्स मैनेजर को बताया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

उन्हें एंटीजन रैपिड टेस्ट (Antigen Rapid Test) कराने के लिए कहा गया था। जब उनका परीक्षण किया तो वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद वह कंपनी के लॉजिस्टिक्स कार्यालय गए।

सिंगापुर में कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरतते पर जाना पड़ा जेल, 64 साल के…-Did not take precautions regarding Corona in Singapore but had to go to jail, 64 year old…

दो बार बिना मास्क खांसने पर बवाल

तमिलसेल्वम (Tamilselvam) एक कंपनी ड्राइवर के साथ ऑफिस गए और उन्होंने वहां दो बार बिना मास्क के खांसा।

Office में एसी चल रहा था और वह पूरी तरह से बंद था। रमैया की यह हरकत CCTV में कैद हो गई। इसके बाद जिन सहकर्मियों को खांसी हुई, वे चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें पता था कि तमिलसेल्वम कोरोना पॉजिटिव हैं।

जिस क्लर्क के सामने उन्होंने खांसा वह एक डायलिसिस रोगी (Dialysis Patient) था जो हृदय और गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित था। खांसी होने के बाद उन्होंने खुद पर ART लगाया।

सिंगापुर में कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरतते पर जाना पड़ा जेल, 64 साल के…-Did not take precautions regarding Corona in Singapore but had to go to jail, 64 year old…

इसके बाद तमिलसेल्वम (Tamilselvam) एक पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) गए जहां उन्हें एक और स्वैब टेस्ट और तीन दिन का मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया।

उन्हें खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करने के लिए भी कहा गया था। कंपनी के असिस्टेंट लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन (Covid-19 rules Violation ) करने पर उन्हें छह महीने तक की जेल और 10 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

Share This Article