लॉस एंजेलिस: गायिका पिंक को साल की शुरूआत में कोरोना हो गया था और अब उनका टखना घायल हो गया है।
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंक ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हुए एक इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है।
इसमें उन्होंने लिखा है, कोविड के बाद बचना काफी नहीं था तो इस साल ने जाते जाते भी ये दिया।
मेरे टांके सूख गए थे लेकिन फिर बिना कारण के मुझे स्टाफ इंफेक्शन हो गया।
फिर मुझे लगा कि मेरा टखना फ्रैक्च र कर लूं। साल 2020 लगातार गिफ्ट देते ही जा रहा है।
गायिका ने खुलासा किया कि जश्न को देखने जाने की कोशिश के दौरान वे खुद को घायल कर बैठीं। उन्होंने लिखा, मैं सीढ़ियों से नीचे क्रिसमस स्टार को देखने की कोशिश कर रही थी!
अप्रैल में पिंक ने घोषणा की थी कि उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है और उनका बेटा जेम्सन मून भी वायरस से जूझ रहा था।