मुंबई: Hollywood की पॉपुलर सिंगर रीटा ओरा (Popular Singer Rita Ora) अपने बयानो को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। लोग अक्सर रीटा ओरा की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं, लेकिन इस बार सिंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब (Befitting Reply to Trollers) दे दिया है।
उन्होंने अपने बोल्ड स्टाइल को लेकर आलोचना करने वालों को महिला विरोधी सोच (Misogyny) से पीड़ित बताया। उन्होंने कहा कि वह अपने पूरे करियर में कपड़ों को लेकर काफी कुछ सुनती आई हैं लेकिन अब नहीं।
रीटा ओरा ने कहा कि Entertainment Industry में महिलाओं के साथ अलग तरह का व्यवहार किया जाता है। वह क्या पहनती हैं और क्या काम करती हैं, इस पर काफी चर्चा होती है।
मैंने अपने पूरे करियर में ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) को लेकर काफी कुछ सुना है। कई लोग मुझे यह तक कह देते हैं कि यह क्यों पहना है? यह गलत है और महिला विरोधी भी है।
रीता के इस बयान को उनके फैंस कर रहें हैं पसंद
रीटा ओरा (Rita Ora) ने कहा कि मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं? मुझे सिर्फ इस बात से फर्क पड़ता है कि मैं क्या करना चाहती हूं और फैंस को क्या पसंद है।
रीता के इस बयान को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें हैं। सिंगर रीटा English singer और Songwriter हैं। उन्हें इंडस्ट्री में फेम ‘Hot Right Now’ गाने से मिला था, जिसने रातों रात उन्हें मशहूर कर दिया था।
इसके बाद वह How We Do Party, Anywhere , Let You Love Me से लेकर ‘Rip’ जैसे गानों से दुनियाभर में फेम हासिल कर चुकी हैं।