गायिका जारा लार्सन ने बताया अपना पसंदीदा मेकअप लुक

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

लॉस एंजेलिस: गायिका जारा लार्सन का कहना है कि उनका सबसे पसंदीदा ग्लैमर लुक ड्रैग था।

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक गायिका ने बताया है कि वह 2019 में एलजीबीटीक्यू प्लस सिंक द पिंक द्वारा दिए गए ग्लैम ट्रांसफॉर्मेशन को बहुत पसंद करती हैं।

उन्होंने इंटरव्यू में मेकअप आर्टिस्ट एबी रॉबर्ट्स से कहा, मेरे पसंदीदा मेकअप में से एक तब हुआ था जब मैंने ड्रैग किया था। यह लंदन में हुआ।

ये ऐसा था कि जैसे आप मेकअप से अपने लुक को इतना कैसे बदल सकते हैं।

पॉप स्टार ने अपने स्टेज आउटफिट्स के बारे में भी बताया और कहा, फैशन और संगीत साथ-साथ चलते हैं और स्टेज के कपड़े पहनने में तो बहुत मजा आता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैं वो चीजें पहनना चाहती हूं जो मैं सामान्य दिन में नहीं पहन सकती।

मुझे शो करना पसंद है, मुझे बहुत सारी चमक और लाइट चाहिए होती है।

मैं कुछ एक्स्ट्रा नजर आना चाहती हूं।

मेकअप को लेकर उन्होंने कहा कि वह यह चीज आर्टिस्ट पर छोड़ देती हैं।

जारा ने कहा, मुझे हमेशा नहीं पता होता कि मेकअप के साथ क्या करना है।

मैं कुर्सी पर बैठी हूं और मेकअप आर्टिस्ट मेरी राय पूछे तो मैं कहूंगी कि बस कुछ अच्छा करना है।

Share This Article