गीता कोड़ा आज नामांकन पत्र करेंगी दाखिल,अर्जुन मुंडा व कालीचरण मुंडा …

Digital Desk
2 Min Read

Geeta Koda Nomination : सिंहभूम से NDA प्रत्याशी गीता कोड़ा (Geeta Koda) सोमवार यानि आज नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल करेंगी।

उनके नामांकन कार्यक्रम को NDA ने ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया है, इस दौरान शहर के गांधी मैदान (Gandhi Ground) से कार्यकर्ता एकजुट होकर पदयात्रा निकालेंगे, उक्त बातें BJP लोकसभा की संयोजिका गीता बलमुचू ने चाईबासा (Chaibasa) स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में कहीं।

उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे गांधी मैदान से पदयात्रा करते हुए तांबो चौवा स्थित खुटकट्टी मैदान पहुंचेगे, फिर जनसभा होगी।

जनसभा में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), कर्मवीर सिंह आदि शिरकत करेंगे। जहां जनसभा के बाद गीता कोड़ा नामांकन करेंगी।

23 को नामांकन करेंगे अर्जुन मुंडा व कालीचरण मुंडा

BJP प्रत्वशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इस दिन खूंटी (Khunti) में भाजपा की रोड शो (Road Show) व सभा डोगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल होंगे।

इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, कालीचरण मुंडा खूंटी के DAV स्कूल मैदन से जुलूस की शकत में पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

झारखंड पार्टी की प्रत्याशी अर्पणा हंस 24 को नामांकन दाखिल करेंगी।

इस दौरान वल शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। भाजपा, कांग्रेस व झापा के नामांकन के दौरान खूंटी लोस क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्र से पार्टी कार्यकतां पहुंचेंगे, 22 अप्रैल को भारत आदिवासी पाटीकी प्रत्याशी बबीता कच्छप नामांकन दाखिल करेंगी।

Categories
Share This Article