Sinovac के COVID-19 वैक्सीन को चिली में मिली मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: चिली के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान ने 20 जनवरी को चीनी कंपनी साइनोवाक द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन के आपात प्रयोग की मंजूरी दी।

चिली के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान के कार्यवाहक निदेशक हेरिबटरे गार्सिया ने उस दिन विशेषज्ञ समिति के मतदान के बाद कहा कि साइनोवाक की वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है, जो प्रभावी रूप से गंभीर मामलों की दर और अस्पताल में भर्ती दर कम कर सकती है।

फिलहाल, चिली में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर है। चिली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 जनवरी को रात 9 बजे तक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,583 नये मामले दर्ज हुए।

इसके साथ चिली में कुल मामलों की संख्या 6,80,740 हो गयी है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article