Future Planning for Kids : अभी के समय में बच्चों के पढाई से ज्यादा खर्च किसी चीज़ में नहीं होता। बड़े खर्चे को लेकर Advance में फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करना सबसे ज्यादा समझदारी मानी जा रही है।
बच्चों के Future को लेकर भी माता-पिता इसी तरह की प्लानिंग करते हैं। इसलिए आज से ही आप बच्चों के लिए SIP की शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आप हर महीने छोटा सा निवेश (Investment) भर करते हैं तो बच्चों के बड़े होने पर बड़ा Fund तैयार हो सकता है।
कितना करें निवेश
बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करने से पहले अपनी Income and Savings को समझें। इसके बाद हर महीने एख निश्चित राशि SIP में निवेश करें।
अगर हर महीने 5,000 रुपए से SIP की शुरुआत करते हैं तो जब आपके बच्चे की उम्र 20 साल होगी, तब उसके लिए 50 लाख तक का फंड आसानी से तैयार हो सकता है।
Experts Long Term में SIP की सलाह देते हैं। इससे कंपाउंड इंटरेस्ट (Compound interest) का फायदा भी मिल सकता है। क्योंकि आमतौर पर SIP में 12 प्रतिशत तक रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है।
कितना फंड तैयार होगा
अगर बच्चे के जन्म के समय से ही हर महीने 5,000 रुपए की SIP शुरू कर रहे हैं और आने वाले 20 साल तक उसे Continue करते हैं तो इस अवधि में आप कुल 12 लाख रुपए जमा करेंगे।
इस पर अगर कम से कम 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 20 साल में कुल 37,95,740 रुपए का ब्याज (Interest) मिलेगा।
अब निवेश और रिटर्न (Investment and Returns) को मिला दिया जाए तो आपके पास बच्चे के लिए 49,95,740 रुपए का बड़ा फंड तैयार रहेगा।