दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में इलाज के दौरान स्पेशल रिजर्व बटालियन-2, खूंटी के जवान आरक्षी 246 लालबाबु देहरी(24) की मौत हो गई।
जवान जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के भाद्रा दीघा गांव निवासी था।
गिरने से घायल जवान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन जनवरी को भर्ती करवा गया था।
पत्नी सुनीता रानी की माने तो गांव में बच्चे के छठिहार समारोह से घर लौटने के क्रम में जवान हादसा का शिकार हो गया।
जवान दो अक्टूबर 2020 को 12 दिनों का अवकाश लेकर बेटी के अचानक मौत होने पर श्राद्धकर्म में घर आया था। बाद में छुट्टी को एक्सटेंड करवाया था।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में स्पेशल रिजर्व बटालियन-2, खूंटी में बहाल हुआ था।
सूचना पर एसआईआर बटालियन 2, खूंटी के हाईकमान के निर्देश एसआई विक्रम त्यागी सहित दो सदस्यीय टीम दुमका पहुंच दिवंगत परिवार को अनुदान सहायता राशि मुहैया करवाया पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।