खूंटी: जिले के आदिवासी बहुल मारंगहादा थानांतर्गत मारंगहादा गांव निवासी मंगरा नाग की 48 वर्षीय पत्नी नौरी देवी को उसके देवर जोगोन नाग ने मंगलवार सुबह लाठी से मारकर हत्या कर दी। हत्या को (murder)अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
इस संबंध में मारंगहादा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने ( SHO )बताया कि मृतका के स्वजनों के बयान पर आरोपित जोगोन नाग के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज ( FIR ) कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
डायन बिसाही का मामला
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण डायन बिसाही का मामला बताया जा रहा है। बताया गया कि कुछ माह पूर्व आरोपित(accused)बीमार हो गया था। उसका इलाज उसके बड़े भाई मंगरा नाग ने कराया था।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
घटना की सूचना मिलने पर मारंगहादा थाना (Maranghada Police Station )की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।