चाईबासा: Chaibasa Airport (चाईबासा हवाई अड्डा) के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से हुए गैंगरेप (Chaibasa gang rape ) की जांच के लिए जिले के एसपी आशुतोष कुमार ने SIT का गठन किया है।
इसका नेतृत्व सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप खालको तथा जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड डुंगडुंग कर रहे हैं।
वहीं घटना के तीसरे दिन शनिवार की सुबह दोनों DSP ने दल-बल के साथ गैंगरेप के आरोपियों की धरपकड़ के लिए आस-पास के गांवों में छापेमारी (Raid) की।
युवती के दोस्त के साथ मारपीट की
पुलिस ने घटना स्थल के पास के गांवों से कुछ युवकों को उठाया है। उनसे थाने में पूछताछ चल रही है। दूसरी ओर संदेह के तौर पर उठाए गए युवकों के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बता कर छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
स्थिति को देखते हुए थाना के पास पुलिस बल (Police Force) की तैनाती की गई है। पुलिस ने गुरुवार की रात उठाए गए कुछ युवकों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को छोड़ दिया है।
अभी थाने में 5 से 6 की संख्या में युवकों से पूछताछ चल रही है। सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने युवती के साथ हुए गैंगरेप को जघन्य बताया, कहा आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो बेटी-बहनों की आबरू लूट रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आम जनता को आगे आना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम हवाई अड्डे के पास करीब एक दर्जन से अधिक फुटबॉल खिलाड़ी (Football Players) प्रैक्टिस कर रहे थे।
शक है कि अंधेरा होने के बाद इन्हीं में कुछ फुटबॉल खिलाड़ियों ने वहां बैठी इंजीनियर युवती (Engineer Girl) के दोस्त के साथ मारपीट की और दोनों का मोबाइल छीन लिया। साथ ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया होगा।
10 युवकों ने उसका मोबाइल लूट लिया
इस मामले में पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल रहा है इलाके में मानकी मुंडा व्यवस्था है। वहीं संदेही युक्क खुद को घटना से अनभिज्ञ बता रहे हैं।
क्या है घटना शुक्रवार की दोपहर बाद चाईबासा के हवाई अडडे इलाके में Software Engineer युवती अपने दोस्त से मिलने अकेले पहुंची थी।
तभी करीब 10 युवकों ने उसका मोबाइल लूट लिया और उसके दोस्त को भगा दिया। इसके बाद युवती के साथ दरिंदगी की गई।
पीड़िता पानी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है। वह चाईबासा स्थित अपने घर से Work From Home कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है।