मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए SIT गठित

News Aroma Media
1 Min Read

अहमदाबाद: CM भूपेन्द्र पटेल ने (Morbi  Swinging Bridge Accident) मोरबी झूलते पुल हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। राज्य सरकार का एक सचिव, एक IPS Officer , एक IAS Officer और मुख्य इंजीनियर टीम के सदस्य होंगे।

एम पटेल और डॉ गोपाल टांक का नाम शामिल

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि  CM भूपेन्द्र पटेल ने मोरबी Suspension Bridge Incident की जांच के लिए 5 सदस्यों की एसआईटी का गठन किया है, इस टीम में सचिव आर एंड बी संदीप वसावा, IAS राजकुमार बेनिवाल, IPS सुभाष त्रिवेदी, मुख्य इंजीनियर के एम पटेल और डॉ गोपाल टांक का नाम शामिल है।

Share This Article