बोकारो : स्थानीय अदालत ने मंगलवार को इंडियन बैंक लूटकांड (Indian Bank Robbery) के तीन आरोपियों से दो दिन के रिमांड पर पूछताछ का आदेश दिया है।
कोर्ट के आदेश से चास पुलिस चास जेल में बंद शातिर अपराधियों को थाने लाकर सघन पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में झारखंड-बिहार से जुड़े कई वारदात के हो सकते हैं खुलासे
दो दिन के रिमांड (Remand) की अवधि में लूटकांड में शामिल रामप्रवेश सहनी, शुभम यादव व उमेश महतो से ज्वाइंट एसआईटी के अधिकारी राज उगलवाने की कोशिश करेंगे।
लूटकांड में फरार छठे अपराधी शक्ति बाउरी की गिरफ्तारी के साथ लूट के 14 लाख 68 हजार 285 रुपये को बरामद करना एसआईटी की चुनौती है।
इस लिहाज से दो दिन की रिमांड एसआईटी के लिए अहम है। SIT को उम्मीद है कि दो दिन के पुलिस रिमांड में झारखंड व बिहार से जुड़े कई लूट व डकैती समेत संगीन वारदात के खुलासे हो सकते हैं।
बिहार व बंगाल की पुलिस भी आरोपियों से कर सकती है पूछताछ
रिमांड की अवधि में बोकारो और धनबाद के साथ बिहार व बंगाल की पुलिस भी पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि विगत 29 जून को इंडियन बैंक चास में कुल छह अपराधियों ने गन पॉइंट (Gun Point) पर दिनदहाड़े 39 लाख 94 हजार 110 रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया था।
अब तक घटना में शामिल पांच डकैत व एक संरक्षक (Dacoit And A Custodian) को SIT गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब तक गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 लाख 25 हजार 855 रुपए बरामद किए जा चुके हैं। मगर अब भी अपराधियों के पास से लूट के 14 लाख 68 हजार 255 रुपए बरामद किया जाना बाकी है।