रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित IIM के हॉस्टल से छात्र शिवम पांडेय (Shivam Pandey) के शव मिलने के मामले में पिता अखिलेश्वर पांडे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने मंगलवार को बताया कि मामले को लेकर SIT का गठन किया गया है।
SIT में एक DSP, एक इंस्पेक्टर, एक तकनीकी सेल का पदाधिकारी, थाना प्रभारी और एक दरोगा को रखा गया है।
मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीण SP मामले की जानकारी मिलते ही खुद हॉस्टल पहुंचे और संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
छात्र के दोनों हाथ बंधे हुए थे
वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता ने कहा कि शिवम की पर्सनालिटी ऐसी नहीं थी कि वह डिप्रेशन में जाए और खुदकुशी कर ले। उन्होंने मामले में हत्या (Murder) का मामला दर्ज कराकर जांच करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) हॉस्टल में फंदे से लटका हुआ शिवम पांडेय ( 23) का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। छात्र के दोनों हाथ बंधे हुए थे। छात्र IIM कैंपस के पांचवें तल्ले के कमरा नंबर 505 में रहता था।