रांची/सिमडेगा : सिमडेगा जिले की पुलिस ने चर्चित भाजपा नेता सह व्यवसायी महानंद साहू हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस को इनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है।
अनुसंधान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम ने काफी मेहनत की है। इन्हें विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ शम्ब तबरेज ने शुक्रवार को बताया कि विगत दो दिसंबर को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में अज्ञात अपराधियों ने महानंद साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
इस मामले की गहन छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
अनुसंधान के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुई व्यवसायिक स्पर्द्धा के कारण शहर के सुन्नीलाल प्रसाद नामक व्यवसायी ने अपने कर्मचारी मंजीत बड़ाईक की मदद से प्रोफेशनल शूटर को दो लाख रुपये महानंद की हत्या करायी।
घटना को अंजाम देने के बाद रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दिये जाने की बात प्रचार कर पुलिस की जांच को भटकाने की भी कोशिश की गयी।
पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता सुन्नीलाल प्रसाद सहित सुमित धनवार, उतम केरकेट्टा, मंजीत बडाईक और जुलियस कुजूर को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि मंजीत बडाईक और उतम केरकेट्टा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। है।
पुलिन ने इन अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल सेट भी बरामद किये गये हैं।पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है
उन्होंने कहा कि हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी ने बताया कि हत्या के पूरे घटनाक्रम को रंगदारी और लूट के लिए की गई हत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी।
घटना के मामले में व्यापारी के अलावा अपराधी सुमित धनवार, उत्तम केरकेट्टा, मंजीत बड़ाईक और जूलियस कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें से मंजीत बड़ाईक और उत्तम केरकेट्टा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दो दिसंबर को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में दिनदहाड़े महानंद साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद यह बात सामने आई थी कि लूटपाट के क्रम में महुआ व्यापारी की हत्या हुई है। मृतक महानंद भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता भी था।