देवघर: राज्य के कृषि मंत्री सह जरमुंडी के कांग्रेस विधायक (State Agriculture Minister cum Congress MLA from Jarmundi) बादल पत्रलेख और जामा की JMM विधायक सीता सोरेन ने (MLA Sita Soren) दुमका में पेट्रोल कांड की (Petrol Scandal) शिकार मारुति कुमारी के घर पहुंच कर उसके परिजनों को नौ लाख रुपये का चेक सौंपा।
जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव के मृतका के परिजनों को (Relatives of the Deceased) सहायता राशि का चेक सौंपा गया। परिजनों को दोनों नेताओं ने ढांढस भी बंधाया।
रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
उल्लेखनीय है कि दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में एक मारुति कुमारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग के (Petrol Sprinkling Fire) हवाले कर दिया था। उसने सात अक्टूबर को RIMS में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।