पटना: सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत (Three Children Death) हो गई।
पुलिस के मुताबिक जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव के सरेह में चिमनी के पास गड्ढे से मिट्टी लाने गए दो बच्ची और एक बच्चे की डूबने से मौत (Drowning Death) हो गई।
मृतकों की पहचान बर्री गांव निवासी अशोक ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी (11 वर्ष) व पुत्र आदित्य कुमार (10 वर्ष) और जीतेन्द्र ठाकुर की पुत्री लाडली कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है।
देवेंद्र राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली
तीन बच्चों की मौत (Children Death) से गांव में हाहाकर मच गया। घटनास्थल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की सूचना मिलने पर आरओ अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार व ASI देवेंद्र राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।