Lohardaga Attempt to Molest the Girl :लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो गांव (Sithio Village) में मंगलवार की शाम खेत से काम कर लौट रही स्व. राजकुमार पासवान की 27 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी पासवान के साथ गांव के तीन-चार युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया।
जब पूजा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके सिर पर टांगी से प्रहार कर दिया। जिससे पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई।
मामले में ग्रामीण और परिजनों ने बताया कि गांव के लुदू महाली, कृष्ण महाली, हरिचंद महली ने पूजा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। जब पूजा ने इसका उसने विरोध किया, तो लड़कों ने उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया।
जब वह अपने मंशा सफल नहीं हुए, तो उसके ऊपर टांगी से प्रहार कर दिया। खून से लथपथ पूजा को ग्रामीण सेन्हा थाने ले गए। वहां से पुलिस ने इलाज के लिए उसे Lohardaga Sadar Hospital में भर्ती करवाया।