इंफाल: मणिपुर (Manipur) में हालात लगातार बेकाबू होते दिख रहे हैं, दो समुदायों के अधिकारों को लेकर शुरू हुई इस लड़ाई में लगातार हिंसा (Violence) हो रही है और अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
तमाम सुरक्षा व्यवस्था और हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है।
रोजाना Manipur के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं।
उपद्रवी अब नेताओं के घरों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें आग के हवाले किया जा रहा है।
पूरी तरह से जला मंत्री का घर
इंफाल (Imphal) में गुसाए भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह (R K Ranjan Singh) के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी, जिससे मंत्री का घर पूरी तरह से जल गया।
हालांकि इस दौरान केंद्रीय मंत्री अपने घर पर नहीं थे। उपद्रवियों ने New Check On में दो और घरों में भी आग लगाई।
केंद्रीय मंत्री का ये आवास Imphal पूर्वी जिले के अंतर्गत कोंगबा नंदीबम लेकाई (Kongba Nandeibam Leikai) इलाके में था।
भीड़ ने चारों ओर से फेंके पेट्रोल बम
इस हादसे के बाद दमकल कर्मी (Fire Fighters) और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
बदमाशों ने घर और कुछ खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
घटना के समय मंत्री के आवास पर सुरक्षा Escort कर्मी, सुरक्षा गार्ड और अतिरिक्त गार्ड Duty पर थे।
लेकिन, हमले के दौरान भीड़ ने चारों तरफ से Petrol बम फेंक रहे थे। इसलिए नियंत्रित नहीं किया जा सका।
Ground Floor और पहली मंजिल को नुकसान- मंत्री
वहीं, इस घटना को लेकर समाचार Agency से बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री (Minister of External Affairs) ने कहा कि मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल (Kerala) में हूं।
भगवान का शुक्र है कि, इस हादसे में मेरे घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश Petrol बम लेकर आए थे और मेरे घर के Ground Floor और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, मणिपुर (Manipur) में जो भी हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा।
पहले भी हुआ था Central Minister के घर पर हमला
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री (Central Minister) के घर पर हमला किया गया है।
इससे पहले 23 मई को भी भीड़ ने उनके आवास पर धावा बोल दिया था।
इलाके में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां (Firing) चलाकर बदमाशों को तितर-बितर करने में कामयाबी हासिल की थी।