रांची सहित पूरे झारखंड में स्थिति नियंत्रण में : A V होमकर

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह IG अभियान एवी होमकर (Av Homkar) ने कहा है कि रांची सहित पूरे झारखंड में स्थिति नियंत्रण में है। होमकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इसे देखते हुए रांची में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ और हजारीबाग में शनिवार को लागू की गई निषेधाज्ञा (Injunction) को एहतियातन लागू किया गया है जो आज भी लागू रहा।

जिला पुलिस के जवान को किया गया तैनात

उन्होंने बताया कि राज्य के राजधानी में सैकड़ों लोगों की पथराव मामले में पुलिस ने पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दो कंपनी रैपिड एक्शन (Company Rapid Action) फोर्स, एटीएस, झारखंड जगुआर, जिला पुलिस के जवान को तैनाती की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके मॉनिटरिंग के लिए IG रैंक के एक पदाधिकारी, एक DIG , SP रैंक के कई पदाधिकारी और DSP और इंस्पेक्टर को लगाया गया है ।

Share This Article