पेरू: पिछले कुछ समय से राजनीतिक संकट से जूझ रहे Peru में आपातकाल घोषित किए जाने की खबर है।
Peru के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो (President Pedro Castillo) को 7 दिसंबर को पद से हटाने के बाद यह संकट लगातार गहराता होता गया।
कैस्टिलो समर्थक (Castillo Supporter) नये चुनाव (Election) की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनों के दौरान कई स्थानों पर हिंसा, उपद्रव और भारी बवाल भी हुए। इनमें कुछ लोगों की जान जाने की खबर है।
देशभर में हिंसक प्रदर्शन के बीच बेहद खराब स्थिति को देखते हुए पेरू के रक्षा मंत्री अल्बेर्टो ओटारोला (Alberto Otarola) ने देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा है कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ सशस्त्र बलों को भी लगाया जाएगा।